India vs Bangladesh 4th T20I Highlights : India defeats Bangladesh by 17 runs | वनइंडिया हिंदी

2018-03-14 50

Rohit Sharma and Washington Sundar propeled India to finals of the Nidahas series after a 17-run win over Bangladesh. India shined against Bangladesh in the 4th T20I encounter. For India Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Washington Sundar, Suresh Raina and Chahal shined. Rohit Sharma slammed 89 runs to help India set a target of 176 for Bangladesh after the Men in Blue were put to bat first.

भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का 5वां मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर निदहास ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। गौरतलब है कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।